17 November 2023

नींद में बातें करने वाली पत्नी का डॉक्टर ने बताय ऐसा इलाज, जानकर हंस पड़ेंगे आप

महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूं?
डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए.

लड़की वाले- हमें ऐसा लड़का चाहिए जो पान, सिगरेट, दारू कुछ न करता हो.
पंडित- ऐसा लड़का तो आपको सामने वाले अस्पताल के ICU में ही मिलेगा.

मरीज डॉक्टर से - डॉक्टर साहब आपने जो पर्ची के पीछे दवाई लिखी थी, वो पूरे शहर में कही नहीं मिल रही.
डॉक्टर - अरे भाई, वो तो मैं अपना पेन चला कर चेक कर रहा था.

टीचर - अस्पताल का क्या मतलब होता है?
छात्र - सर स्वर्ग की ओर जाने वाले रास्ते में जो टोल टैक्स आता है, उसे ही अस्पताल कहते हैं.

टीना-  यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं.
मीना-  क्यों?
टीना- चिंता से यार.
मीना- किस बात की चिंता है यार तुझे?
टीना- बाल झड़ने की.

दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं
कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो,
जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.