10 October 2024

संजू का जवाब सुनकर जज के उड़ गए होश, पढ़िए वायरल जोक्स

शादी के बाद पहली बार बहू रसोई में गई और रेसिपी बुक में पढ़कर खाना बना रही थी सास बाहर से लौटी, फ्रिज खोला, देखकर चौंक गई और पूछा - “ये मन्दिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है? बहू - बुक में लिखा है, सब चीजों का मिश्रण कर लें और एक “घंटा” फ्रिज में रखें

टीचर- मिंटू तुम कॉलेज क्यों आते हो?
मिंकी- सर जी, विद्या के लिए
टीचर- तो क्लास में सो क्यों रहे हो?
मिंकी- सर, आज विद्या नहीं आई इसलिए

हम गए थे उसके घर Red Roses ले कर ये कहने कि-
“तू आपन दिल हमरा के देबू का ?”
पर उसकी मम्मी ने खोला दरवाजा और हम घबरा के बोले…
“ए चाची… दूई रुपया में गुलाब का फूल लेबू का?”

पति- सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है पत्नी- वाह आपने उससे क्या मांगा? पति- मैंने कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को 10 गुना और बढ़ा दे पत्नी- तो क्या उसने ऐसा कर दिया? पति- वह हंसने लगा और बोला शून्य को किसी से भी गुणा कर दो वह शून्य ही रहता है अलादीन और पति दोनों गायब हैं....

संजू को फांसी की सजा सुनाई गई
जज ने पूछा- कोई आखिरी इच्छा
संजू- हमारी जगह आप लटक जाओ!

बंटी स्कूल से जल्दी घर आ गया...
मां- क्या हुआ बेटा, आज जल्दी घर आ गए
बंटी- हां मां, मैंने एक मच्छर मार दिया तो मैडम ने भगा दिया
मां- क्या? एक मच्छर मारने पर स्कूल से भगा दिया।
बंटी- मच्छर मैडम के गाल पर बैठा था

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.