13 October 2024

बाबा ने बताया चश्मा उतरवाने का ऐसा उपाय, जानकर नहीं रुकेगी हंसी

बाबा घंटू- नंबर वाला चश्मा... उतारने का घरेलू उपाय...
पहले दायें हाथ में दायी डंडी पकड़े...
फिर बायें हाथ में बायीं डंडी पकड़े
धीरे से चश्मा आगे की तरफ खींचे
चश्मा उतर जायेगा

बिट्टू- आज सुबह जब मैं पापा के साथ बस में आ रहा था तो उन्होंने एक आंटी के लिए मुझसे अपनी सीट छोड़ने को कहा,
मां- बेटा यह तो अच्छी बात है, बड़ों का सम्मान करना चाहिए...
बिट्टू - मगर मां, मैं तो पापा की गोद में बैठा हुआ था...।

पति-प्यास लगी है पानी लेकर आओ..
पत्नी-क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं.
पति-वाह वाह...! मुंह में पानी आ गया..
पत्नी-आ गया ना मुंह में पानी बस इसी से काम चला लो.

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली, “अजी सुनते हो?”
पति- बोलो! क्या हुआ?”
पत्नी- मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो
पति- ठीक है, तो वापिस सो जाओ और पहन लो

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं...
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं...
उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है

पिंटू अपनी बीमारी लेकर डॉक्टर के पास गया,
डॉक्टर- आपकी बीमारी की सही वजह मेरी समझ में नहीं आ रही,
हो सकता है दारू पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो,
पिंटू- कोई बात नहीं डॉक्टर साहब,
जब आपकी उतर जाएगी तो मैं दोबारा आ जाऊंगा

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.