15 July 2024

बच्चे का जवाब सुनकर उड़े टीचर के होश, पढ़िए मजेदार चुटकुले

एक आदमी जंगल में जा रहा था तभी अचानक शेर आ गया तो वो सास रोककर ज़मीन पर लेट गया, यह देखकर शेर उसके पास आया और कान में बोला, सावन है बेटा वरना सारी होशियारी निकाल देता

टीचर: सत्य और भ्रम में क्या फर्क है?? बच्चा: सर, आप पढ़ा रहे है ये सत्य है और हम पढ़ रहे है, ये भ्रम है...

टीचर: तुम तो पढ़ाई में बहुत कमजोर हो में तुम्हारी उम्र में इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था बच्चा: आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर, सबकी किस्मत इतनी अच्छी नही होती 

पत्नी: आपको मेरी सुन्दरता ज्यादा अच्छी लगती या मेरे संस्कार...? पति: मुझे तो तेरी ये मजाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है

पिंटू साइकिल से बाज़ार जा रहा था एक विदेशी आदमी आया और उसने पिंटू को रोका पिंटू: ऐसे अचानक से सामने आ गया, मरेगा क्या? विदेशी: मुझे ताज महल जाना है पिंटू: तो जा ना. सबको बताता रहेगा तो पहुंचेगा कब

चिंटू: मम्मी प्लीज ये रस्सी जीब से काट दो मम्मी: बेवक़ूफ़ रस्सी जीब से कैसे कट सकती है?चिंटू: क्यों? कल ही तो पापा कह रहे थे कि आपकी जुबान कैंची की तरह चलती है.

पति: जरा पानी पिला दो पत्नी: क्यों प्यास लगी है? पति: नही गला चेक करना है कहीं लीक तो नहीं है.