पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी? पत्नी का जवाब सुनकर रह जाएंगे दंग!
पति- तुम मेरी फिल्म में काम करोगी? पत्नी- हां पर मुझे करना क्या होगा? पति- तुम्हें धीरे-धीरे पानी में जाना होगा. पत्नी- ठीक है पर फिल्म का नाम क्या है? पति- गई भैंस पानी में...
पति के जन्मदिन पर पत्नी- क्या गिफ्ट दूं? पति- तुम मुझे इज्जत दो, कहना मानो यही काफी है. पत्नी- नहीं- नहीं मैं तो तुम्हें गिफ्ट ही दूंगी. फिर क्या था बीवी ने पति को झाड़ू लाकर दे दी.
कर्मचारी- आप ऑफिस में शादीशुदा आदमी को ही क्यों काम पर रखते हो? बॉस- क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत भी होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती.
टीटू- यार तू कल इतना दुखी क्यों था? मंटू- मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए ₹5000 लिए थे. टीटू- लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है? मंटू- मेरी पत्नी साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है.
पापा और 15 साल का बेटा एक होटल में गए पापा- वेटर एक बियर और एक आइसक्रीम लाओ बेटा- आइसक्रीम क्यों पापा, आप भी बियर लीजिए ना, बेटे की बात सुनते ही पापा को लगा झटका!
माता-पिता अपने बच्चे से- हमारा राजा बेटा बड़ा होकर क्या बनेगा? बच्चा- बस इतना समझदार कि 3 साल के बच्चे से ये सब ना पूछूं.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.