गप्पू का जवाब सुनकर सप्पू को लगा जोर का झटका, पढ़िए वायरल चुटकुले
मालिक ने नौकर से कहा- मच्छर मार दो नौकर आलस में था थोड़ी देर बाद भी मच्छर गुनगुना रहे थे मालिक ने फिर नौकर से कहा- मच्छर मारे नहीं क्या? नौकर ने मालिक से कहा- मच्छर तो मार दिये ये तो उनकी विधवा पत्नियों के रोने की आवाज है!
सप्पू- सबसे शुद्ध माल अपने कस्टमर को कौन बेचता है? गप्पू- बिजली विभाग सप्पू- वो कैसे? गप्पू- हाथ लगाकर देख, पता चल जाएगा
डॉक्टर- आपके पति को बहुत ज्यादा आराम की जरूरत है, ये लो नींद की गोलियां पत्नी- उन्हें ये कब देनी है डॉक्टर डॉक्टर- ये उनके लिए नहीं, आपके लिए हैं!
चिंटू- मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए, वह बर्तन फेंककर मारती है मिंटू- अभी मार रही है या पहले से चिंटू- 5 साल पहले से मिंटू- तो इतने साल बाद तलाक क्यों? चिंटू- क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है
पड़ोसन- आपके बर्तन बड़े चमक रहे हैं धोने के लिए किसका इस्तेमाल करती हैं? महिला- पति का
लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे? प्रेमी- शाहजहां जितना लड़की- तो ताजमहल बनवाओ प्रेमी- जमीन खरीद ली है, बस तुम्हारे मरने का इंतजार कर रहा हूं
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.