09 May 2024

जब दादी के हाथ से गिर गई कैल्शियम की गोली, फिर जो हुआ जानकर नहीं रुकेगी हंसी

कैल्शियम की गोली दादी के हाथ से गिर गई और गोली के दो टुकड़े हो गए.
हरियाणवी दादी- लै टूट गई. यों करेगी हमारी हड्डियां मजबूत.

लड़की- मैं उससे शादी करूंगी
जिसका कारोबार ऊंचा हो.
लड़का- मुझसे कर लो, मैं पहाड़ पर
बकरियां चराता हूं.

चिंटू साइकिल से जा रहा था.
अचानक एक लड़की से भिड़ गया.
लड़की- घंटी नहीं मार सकता था बे.
चिंटू- अबे मैंने पूरी साइकिल मार दी.
अब क्या घंटी अलग से मारूं.

गर्लफ्रेंड- लड़के के गले लगकर बोली...कुछ ऐसा कहो कि मेरा दिल जोर से धड़क जाए
लड़का- ऐसे ही खड़ी रह चुपचाप...पीछे तेरा बाप खड़ा है!

मंटू- इंस्पेक्टर साहब, मेरी मदद कीजिए.
कोई मुझे धमकी भरे कॉल कर रहा है.
पुलिसवाला- कौन है वह?
मंटू- मेरी गर्लफ्रेंड का पति
फिर क्या था...हो गई जेल.

मरीज- डॉक्टर में हर बात तुरंत भूल जाता हूं? कोई दवाई दीजिए !
डॉक्टर -एक काम करो, पहले आप मुझे फीस दे दो, कहीं तुम दवाई लेने के बाद मेरी फीस भी भूल गए तो.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.