सरकारी दफ्तर जाकर गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को किया कॉल, वजह जानकर खूब हंसेंगे आप
लड़की सरकारी दफ्तर गई और बोली- हेलो भैया, मुझे इनकम सर्टिफिकेट बनवाना है. चपरासी - बाबू से जाकर मिल लो. लड़की ने तुरंत अपने ब्वॉयफ्रेंड को फोन लगाया और बोली- बाबू तुमने बताया नहीं तुम इनकम सर्टिफिकेट भी बना लेते हो.
पति - पत्नी को मूवी देखने जाना था. घर के बाहर पति काफी देर से इंतजार कर रहा था. पति (चिल्लाते हुए) - अरे और कितनी देर लगाओगी? पत्नी (गुस्से में) - चिल्ला क्यों रहे हो? एक घंटे से कह रही हूं कि पांच मिनट में आ रही हूं. समझ में नहीं आता.
पत्नी - तुम मुझे दो ऐसी बातें बोलो, जिनमें से एक को सुनकर मैं खुश हो जाऊं और दूसरी को सुनकर नाराज हो जाऊं. पति - तुम मेरी जिंदगी हो और दूसरी बात लानत है ऐसी जिंदगी पर.
गर्लफ्रेंड- लड़के के गले लगकर बोली...कुछ ऐसा कहो कि मेरा दिल जोर से धड़क जाए लड़का- ऐसे ही खड़ी रह चुपचाप...पीछे तेरा बाप खड़ा है!
मंटू- इंस्पेक्टर साहब, मेरी मदद कीजिए. कोई मुझे धमकी भरे कॉल कर रहा है. पुलिसवाला- कौन है वह? मंटू- मेरी गर्लफ्रेंड का पति फिर क्या था...हो गई जेल.
मरीज- डॉक्टर में हर बात तुरंत भूल जाता हूं? कोई दवाई दीजिए ! डॉक्टर -एक काम करो, पहले आप मुझे फीस दे दो, कहीं तुम दवाई लेने के बाद मेरी फीस भी भूल गए तो.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.