11 May 2024

पत्नी ने पूछा- Google मेल होता है या फीमेल? पति का जवाब सुनकर उड़े होश!

पत्नी- जानू, गूगल मेल होता है कि फीमेल...
पति- बेबी फीमेल होता है...
पत्नी- क्यों..
पति- क्योंकि अपना सेंटेन्स पूरा होने से पहले ही वो उसका सजेशन देना शुरू कर देता है.

पत्नी - हम कहां जा रहे हैं?
पति- लॉन्ग ड्राइव पर......
पत्नी- तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया?
पति- मुझे भी अभी-अभी पता चला, जब ब्रेक फेल हो गए

मिंकी- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है?
चिंकी- भावना, इसमें सब बह जाते हैं.

टीटू के घर की दीवार पर लगी घड़ी बंद हो गई.
जब टीटू ने घड़ी को खोल कर देखा तो उसमें एक मच्छर मरा हुआ मिला.
टीटू बोला- अब समझ में आया, घड़ी चलेगी कैसे, इसका तो ड्राइवर ही मर गया है.

गर्लफ्रेंड- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है…
बताइए ना, मैं क्या लगाऊं?
बॉयफ्रेंड- ये लो विमबार, पूरी चिकनाई हटा देगा.
फिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई.

टीटी ने रवि को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया...
टीटी- टिकट दिखाओ...!
मौंटी- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं... 
टीटी- क्या सबूत है...? 
मौंटी- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है..

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.