13 August 2024

जब सास ने पूछा- तुम रसोई में क्या बना लेती हो? बहू ने दिया ये मजेदार जवाब

सास नई नवेली दुल्हन को समझाते हुए बोली- देख बहू, इस घर के नियम कानून अच्छे से समझ ले मुझे इस घर की प्रधानमंत्री समझ, ससुर को राष्ट्रपति पति को गृहमंत्री और अपनी ननद को योजना मंत्री. अब बोल तू कौनसा विभाग लेगी? बहू बोली- मां जी, मैं तो आजीवन विपक्ष में रहकर आपकी सरकार गिराने की कोशिश करुंगी.

सास- तुम रसोई में क्या बना लेती हो? बहू- मां जी, रसोई में बीमार होने का बहाना बना लेती हूं सास- अरी विलायती चुड़ैल रसोई में कुछ आता है या नहीं? बहू- मां जी मुझे रसोई में आलस आता है, नींद आती है और चक्कर तो हद से ज्यादा आते हैं.

दामाद- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा सास- ऐसा क्यों? दामाद - मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं रोज कहते हैं कि ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं.

सप्पू जैसे ही कॉलेज में पहुंचा तो खुशी के मारे उछलने लगा... गप्पू- क्या हुआ, इतना खुश कैसे है? सप्पू- आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की! गप्पू- वाह भाई, क्या बात हुई? सप्पू- मैं बैठा था, वो बोली उठो ये लेडीज सीट है...

मास्टर जी एक होटल में खाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे. वेटर ने पूछा- मास्टर जी खाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं? मास्टर जी- भईया हम गणित के अध्यापक हैं दाल हमने मान ली है मास्टर जी की बात सुनकर वेटर सोच में पड़ गया कि कहीं बिल देते हुए भी ये अपना गणित न लगा लें.

प्रेमिका (प्रेमी से)- अरे बाबा, जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं
प्रेमी- लेकिन यह तो 13वीं मंजिल है
प्रेमिका- अरे, यह शगुन-अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.