02 July 2025

लड़की वालों ने कहा- हमें लड़का पसंद नहीं, जवाब जानकर नहीं रुकेगी हंसी!

लड़की वाले- हमें लड़का पसंद नहीं.. लड़के वाले दुखी मन से- क्या बताएं अब भाईसाहब.. पसंद तो हमें भी नहीं है अब क्या करें घर से निकाल दें?

एक गांव में किसी बुजुर्ग के मर जाने से स्कूल में छुट्टी हो गयी. स्कूल से आते वक्त बच्चों ने 2 बुजुर्गों को देखा तो एक बोला- देखो दो छुट्टी आ रही हैं...!

मालिक- तुमने पिछली नौकरी क्यों छोड़ी? राम - परेशानी के कारण मालिक- कैसी परेशानी थी तुम्हें? राम - मुझे नहीं, वे लोग मुझसे परेशान हो गए थे...

सोनू- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है?  मोनू- घरवाली सोनू- मतलब?  मोनू- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है.

हला कैदी- तुम जेल में केसे आये ? दूसरा- छोटी सी रस्सी चुराने के अपराध में. पहला- लेकिन ऐसा नहीं हो सकता. दूसरा- अरे भाई ऐसा ही था, लेकिन रस्सी के सिरे पर भैस भी बंधी हुई थी !!!

सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली- अजी सुनते हो?" पति- बोलो! क्या हुआ? पत्नी - मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो. पति- ठीक है, तो वापस सो जाओ और पहन लों !

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.