17 December 2024

गप्पू का जवाब सुनकर उड़ गए पुलिस के होश, पढ़िए मजेदार जोक्स

लड़की ट्रेन में एक लड़के से बोली- क्या मैं यहां बैठ सकती हूं? लड़का- हां हां, बिल्कुल, अपनी ही सीट समझो, लड़की- क्या मैं आपकी बोतल से थोड़ा पानी पी सकती हूं? लड़का- हां हां, जरूर, लड़की- अगला स्टेशन कौन-सा है भैया? लड़का- मेरे दिमाग में कोई जीपीएस नहीं लगा है, लड़की- जल्दी सीट खाली करो, मुझे नींद आ रही है!

पुलिस- दरवाजा खटखटाते हुए....दरवाजा खोलो हम पुलिस हैं...
गप्पू- क्यों खोलूं
पुलिस- क्योंकि हमें कुछ बात करनी है...
गप्पू- तुम कितने लोग हो...
पुलिस- हम तीन हैं...
गप्पू- तो आपस में बात कर लो न...मेरे पास टाइम नहीं है...

लड़की- तुम पैदल क्यों आ रहे हो ऑटो से आना चाहिए था ना
लड़का- तुमने ही तो कहा था धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना...

पत्नी- ये जो तुम रोज फेसबुक पर रोमांटिक शायरियां लिखते हो कि 'ये तेरी जुल्फें है जैसे रेशम की डोर'
ये किसके लिये लिखते हो ?
पति- पगली तेरे लिये ही लिखता हूँ, मेरी जानू !
पत्नी- तो फिर वो ही रेशम की डोर कभी दाल में आ जाती है तो इतना चिल्लाते क्यों हो...

रोहन- शराब पीते पीते रोने लगा
मोहन- क्या हुआ... रो क्यों रहे हो?
रोहन- यार, जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था उसका नाम याद नहीं आ रहा...

कंजूस आदमी पंडित जी को कम दक्षिणा देते हुए कोई ऐसा उपाय बताइए कि पैसा ही पैसा हो जाए... पंडित जी- चिंता मत करो बालक एक ऐसा मंत्र बताउंगा जितनी बार बोलोगे उतनी बार धन की प्राप्ति होगी... कंजूस आदमी- क्या पंडित जी? रोज किसी चौक-चौराहे पर जाओ और बोलो ''भगवान के नाम पर दे दे रे बाबा''

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.