08 October 2024

जब जज ने किट्टू से पूछी उसकी आखिरी इच्छा तो मिला ये मजेदार जवाब, सुनकर छूटेगी हंसी

चिंटू (पिंटू से)- और सुना यार, बीवी से झगड़ा खत्म हुआ या नही? पिंटू से- अबे घुटनों पर चलकर आई थी मेरे पास, घुटनों पर चिंटू- क्या बात कर रहा है, सच में? पिंटू - और नहीं तो क्या चिंटू- फिर क्या बोली? पिंटू - बोली बेड के नीचे से बाहर आ जाओ, पक्का अब नहीं मारुंगी

संजू- जो मेरी इच्छा पूरी करेगा उसको 1 लाख रुपये दूंगा
रंजू- बोल क्या इच्छा है तेरी?
संजू- मुझे 2 लाख रुपये चाहिए!

किट्टू को फांसी की सजा सुनाई गई
जज ने पूछा- कोई आखिरी इच्छा
किट्टू- हमारी जगह आप लटक जाओ!

पति और पत्नी कहीं जा रहे थे
तभी एक भिखारी वहां से गुजरा और आवाज लगाई....ऐ हुस्न की मल्लिका, अंधे को 5 रुपये दे दे
पति ने पत्नी की तरफ देखा और बोला.....दे दो, बेचारा वाकई अंधा है!

मोनू- तुम इस ऑफिस से कब से काम कर रहे हो?
सोनू- जब से बॉस ने नौकरी से निकालने की धमकी दी है!

मिंटू- सोनू जरा अपनी साइकिल देना
पिंटू- नहीं, मैं नहीं दे रहा
मिंटू- अगर मुझे साइकिल नहीं दोगे तो मेरा दिल खट्टा हो जाएगा
पिंटू-- तो चीनी खा लेना!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.