20 October 2024

मरीज की बात सुनकर डॉक्टर को लगा जोर का झटका, चुटकुला पढ़कर कंट्रोल नहीं होगी हंसी

2 बच्चों की मां तीसरी शादी कर रही थी फेरों के टाइम एक बच्चा रोने लगा
मां बोली- चुप हो जा नहीं तो अगली बार नहीं लाऊंगी
मां का जवाब सुनकर दूल्हा बेहोश हो गया

एक आदमी कॉकरोच को मार रहा था
मरने से पहले कॉकरोच ने आदमी से आखिरी बार बोला- मार दे मुझे डरपोक कहीं के.!
तू मुझसे इसलिए चिढ़ता है क्योंकि तेरी बीवी मुझसे डरती है और तुझसे नहीं…!

डॉक्टर- तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है
सोनू- पहले तो बहुत रोया,
फिर आसू पोंछकर बोला साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है...?
सकते में डॉक्टर

शादी में दुल्हन का एक्स बॉयफ्रेंड भी आया था
दुल्हन का पिता- आप कौन हैं?
एक्स बॉयफ्रेंड- जी मैं सेमीफाइनल में बाहर हो गया था। अब फाइनल देखने आया हूं

दो दोस्त पार्क में बैठकर आपस में बात करते हुए...
राम- इंसान का दिमाग 24 घंटे काम करता है और बस दो बार ही बंद होता है
श्याम- कब-कब...?
राम- पहला एग्जाम के समय और दूसरा बीवी पसंद करते समय

एक लड़का बस में खड़ा था ब्रेक लगा तो एक लड़की पर जा गिरा
लड़की- बद्तमीज, क्या कर रहे हो?
चिंटू- आईटीआई और आप?

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.