21 October 2023

अंग्रेज ने पूछा-What is Dahi? हलवाई का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी हंसी

अंग्रेज-What is this?
हलवाई- This is Dahi
अंग्रेज- What is Dahi?
हलवाई-Milk sleep at night and morning become tight...

महिला-डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं.. क्या करूं?

डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए..

पिंटू-चिंटू, क्या तुम जानते हो 1 अप्रैल लड़की को प्रपोज करने का सही दिन क्यों है?
चिंटू-क्यों है भाई?
पिंटू-अगर लड़की मान गई तो कूल
वरना कह दूंगा अप्रैल फूल!

लड़की- बहुत अच्छा फेशियल किया है..
कितने साल का अनुभव है तुम्हें?
पार्लर वाली- मैडम आज पार्लर का पहला दिन है
पहले बर्तन मांझती थी.

शराबी- एटीएम में पैसे हैं क्या?
गार्ड- हां हैं.
शराबी- निकाल लूं?
गार्ड- हां, निकाल लो
शराबी- लाओ, पेंचकस है क्या, आज सारा कैश निकाल लूंगा. गार्ड बेहोश...

औरतों की सबसे बड़ी परेशानी क्या है..
काम करे तो सांस फूल जाती है..
और बैठ जाए तो सास फूल जाती है..
कुछ न करे तो बेचारी खुद फूल जाती है..

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.