गर्लफ्रेंड ने बताई परेशानी की वजह, बॉयफ्रेंड का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट
सिंटू- बिंटू, जल्दी उठ, भूकंप आ रहा है. सारा घर हिल रहा है बिंटू- ओए, चुपचाप जाकर सो जा, घर गिरेगा तो हमारा क्या जाएगा. हम तो किराएदार हैं.
बॉयफ्रेंड- तुम इतनी टेंशन में क्यों हो ? गर्लफ्रेंड- यार मैंने 50 पैसे का सिक्का कल निगल लिया था. बॉयफ्रेंड- इसमें टेंशन की क्या बात है, आजकल 50 पैसे का सिक्का लेता कौन है. गर्लफ्रेंड आग बबूला..
पत्नी- तुमने मेरे साथ धोखा किया है? पती- क्यों जानेमन क्या हुआ ? पत्नी- तुमने बताया ही नहीं कि तुम्हारी रानी नाम की पहले से एक पत्नी है पती- ससुर जी को बताया तो था कि तुझे बिल्कुल रानी की तरह रखूंगा.
बॉयफ्रेंड को देखने पेड़ पर चढ़ी लड़की- यह देखकर एक आंटी बोली...वहां क्यों बैठी है? लड़की- सेब खाने महिला-पर यह तो आम का पेड़ है! लड़की-ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो सेब लेकर आई हूं.
रमेश- बचपन में मां की बात सुनी होती तो आज ये दिन न देखने पड़ते. सुरेश- क्या कहती थीं तेरी मां? रमेश - जब बात ही नहीं सुनी तो मुझे क्या पता, क्या कहती थीं.
बबलू -तू स्कूल क्यों नहीं जाता गोलू- कई बार गया अंकल, वो वापस भगा देते हैं बबलू -क्यों ? गोलू- कहते है भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.