image

17 November 2023

image

जब भगवान ने डिलीट कर दी आदमी की पूरी मेमोरी, पढ़ें मजेदार जोक्स

3 38
image

एक दिन भगवान ने एक
आदमी की मेमोरी डिलीट कर दी.
फिर उससे पूछा क्या तुम्हें कुछ याद है?
आदमी ने अपनी पत्नी का नाम
बता दिया…
भगवान हंसकर बोले-पूरा सिस्टम
फॉर्मेट कर दिया पर वायरस फिर
भी रह गया…

image
3 38
image
image

गर्लफ्रेंड- मेरा मोबाइल मां के पास
रहता है.
बॉयफ्रेंड- अगर पकड़ी गई तो?
गर्लफ्रेंड- तुम्हारा नंबर, बैटरी लो
नाम से रखा है. जब भी तुम्हारा फोन
आता है तो मां कहती है,
लो चार्ज कर लो
बॉयफ्रेंड अभी भी कोमा में है..

3 38
image

बच्चा- पापा हमारे नए पड़ोसी बहुत गरीब हैं?
पापा- तुम्हें कैसे पता?
बच्चा- उनके बेटे ने एक रुपये का सिक्का निगल लिया है,
उसकी मां का रो-रो कर बुरा हाल है.

रमेश- डॉक्टर चश्मा लगाने के बाद मैं पढ़ तो सकूंगा ना?
डॉक्टर- हां बिल्कुल.
रामू- ठीक है डॉक्टर... नहीं तो अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है.

डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो तब क्या करते हो?
मरीज- जी मंदिर चला जाता हूं.
डॉक्टर- बहुत बढ़िया... ध्यान लगाते हो वहां?
मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं... फिर उन लोगों को देखता हूं.
उनको तनाव में देखकर मेरा तनाव दूर हो जाता है.
डॉक्टर बेहोश...

वाइफ- पिछले साल दिवाली के मौके पर आपने लोहे की फोल्डिंग खाट गिफ्ट में दी थी
इस साल दिवाली पर गिफ्ट में क्‍या देंगे ?
पति- मन ही मन बोला (फोल्डिंग खाट में बिजली का करंट)

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.