16 November 2023

शादी में ऑटो वाले की बात सुनकर पत्नी ने कर दी धुनाई, वजह जानकर नहीं रुकेगी हंसी

एक ऑटो वाले की शादी हो रही थी…
जब उसकी दुल्हन फेरों के वक्त उसके पास बैठी तो वह बोला, थोड़ा पास होकर बैठो, अभी एक और बैठ सकती है.
फिर क्या था मण्डप में ही… दे चप्पल दे चप्पल

लड़का- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं लड़की का पिता - कितना कमा लेते हो? लड़का- 20,000 रुपये महीना. लड़की का पिता - 17,000 मैं अपनी बेटी को पॉकेट मनी देता हूं लड़का- वो मिला के ही बोल रहा हूं अंकल.

एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था…
पड़ोसी- तो बेटा अब आगे क्या सोचा है?
स्टूडेंट- बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा.

पत्नी- पूजा किया कीजिये
पति- क्यों?
पत्नी- बलाएं टल जाती हैं.
पति- तुम्हारे पिता ने तो खूब की होगी, तभी तो उनकी टल गयी और मेरे पल्ले पड़ गयी.

महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूं?
डॉक्टर- उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए!

अपने बदन को निहारकर देहाती पत्नी अपने पति से बोली... पत्नी- पहले मेरी कमर पेप्सी की बोतल की तरह थी, सुसराल में आकर बुरा हाल हो गया... पति-अब भी तुम्हारी कमर पेप्सी की बोतल की तरह है फर्क इतना है कि वह बोतल अब 300ml की नहीं, बल्कि 2 लीटर की है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.