16 November 2023

छुट्टी मांगने पर बॉस ने कर्मचारी से पूछा सवाल, जवाब सुनते ही उड़ गए होश

कर्मचारी- सर कुछ दिनों की छुट्टी चाहिए.
बॉस - छुट्टी एक शर्त पर मिलेगी, ये बताओ कि 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?'
कर्मचारी-  सर हो सकता है बाहुबली ने कटप्पा को छुट्टी नहीं दी हो.
बॉस-  कितने दिन की छुट्टी चाहिये?

बरसात के प्यारे मौसम में....
सिंगल- सपने देखते हैं, घूमते फिरते हैं...
कपल- डेट करते हैं, चाय-पकौड़े खाते हैं
शादीशुदा- ये कपड़े कहां सुखाने डालूं.

लड़का प्रपोज करते हुए- जान, तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर?
लड़की- इधर-उधर कहां लिखते हो
सच्चा प्यार है तो प्रॉपर्टी के पेपर्स पर लिखो
सीधी बात, नो बकवास!

जज ने बुजुर्ग महिला से पूछा- इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप ? महिला- जज साहब, मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं. जज- वो कैसे? महिला- इनकी जब मर्जी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं और जब मैं बोलना शुरू करती हूं तो अपने कान की मशीन निकाल देते हैं.

चीकू- तू स्कूल क्यों नहीं जाता?
मंटू-  कई बार गया, वो वापिस भगा देते हैं.
चीकू- क्यों ?
मंटू- कहते हैं भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में.

टीचर- तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो?
बच्चा- मम्मी-पापा लड़ रहे थे.
टीचर- वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए?
बच्चा- मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास.
टीचर को लगा झटका!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.