10 May 2024

चीनी कहां से मिलती है? जबाव पढ़ जोर से हंसेंगे आप.

शिक्षक- चीनी कहां से प्राप्त करें.
छात्र- हम इसे अपने पड़ोसी से उधार लेते हैं.

डॉक्टर मरीज से- 'तुम बहुत बीमार हो'
मरीज डॉक्टर से- 'क्या मुझे दूसरी राय मिल सकती है?'
डॉक्टर फिर- 'हां, तुम बहुत बदसूरत भी हो...'

छात्र- एक आदमी था जिसका सौ रुपये का बिल खो गया था.
शिक्षक- क्या तुमने उसे खोजने में मदद की?
छात्र- नहीं, मैं उस पर खड़ा था.

राजू- मेरा बेटा बहुत अच्छा है.
वीरु- धूम्रपान करता है?
राजू- नहीं.
वीरु- वह पीता है?
राजू- नहीं.
वीरु- उसकी क्या उम्र है?
राजू- वह कल छह महीने का हो जाएगा.

मरीज- डॉक्टर, मैं कहीं भी छूता हूं, दर्द होता है. डॉक्टर- तुम्हारा क्या मतलब है? मरीज- जब मैं अपने कंधे को छूता हूं, तो दर्द होता है. अगर मैं घुटना छूता हूं, दर्द होता है. डॉक्टर- तुमने अपनी उंगली तोड़ ली है.

स्कूल के बच्चे किसी को घसीट कर ले जा रहा था. एक बुज़ुर्ग ने कहा- बच्चों! लड़के को छोड़ दो ये खुद स्कूल चला जाएगा..बच्चे जोर से बोले: बाबू जी ये शागिर्द नहीं, हमारा उस्ताद हैं, रोज स्कूल से भाग जाते हैं

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.