बच्चे ने पिता से शादी पर किया सवाल, जवाब सुनकर हंस पड़ेंगे आप
तुम हर बात पर हमेशा मेरा-मेरा करती हो, तुम्हें हमारा कहना चाहिए पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में…. पति- क्या ढूँढ रही हो ? पत्नी- हमारा पेटीकोट.
बच्चा- पापा आपने मम्मी में ऐसा क्या देखा जो शादी कर ली? पापा- उसके गाल का छोटा सा तिल बच्चा- कमाल है !!! इतनी सी छोटी चीज के लिए इतनी बड़ी मुसीबत मोल ले ली.
पति के घर से बाहर निकलते ही पत्नी बोली भगवान के हाथ जोड़कर घर से निकला करो, सारे काम अच्छे होंगे पति - मैं नहीं मानता, शादी वाले दिन भी हाथ जोड़कर ही घर से निकला था.
गर्लफ्रेंड- मैं अपना पर्स घर पर भूल आई, मुझे 1000 रुपये की जरूरत है बॉयफ्रेंड- कर दी न छोटी बात, पगली यह ले 10 रुपये. अभी रिक्शा करके घर जा और पर्स ले आ गर्लफ्रेंड बेहोश!
मरीज- डॉक्टर साहब पर्चे में ये पहली दवा कौन सी है? डॉक्टर- ये दवा नहीं है, मैं तो पेन चलाकर देख रहा था कि चल रहा है या नहीं.
बॉयफ्रेंड- जानू कहां गायब थी 3 घंटे से? गर्लफ्रेंड- मॉल गई थी बेबी, शॉपिंग करने. बॉयफ्रेंड- अच्छा जानू, क्या-क्या लिया? गर्लफ्रेंड- बेबी, एक हेयर बैंड और 45 सेल्फी.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.