image

09 November 2023

image

अंडरवियर के दाम सुन चिंटू ने दुकानदार से कही ये बात, पढ़ें वायरल जोक्स

चिंटू दुकान पर अंडरवियर खरीदने गया.
दुकानदार ने चिंटू को अंडरवियर दिखाया.
चिंटू ने दुकानदार से अंडरवियर का दाम पूछा
दुकानदार ने अंडरवियर का दाम 600 रूपये बताया
दाम सुनकर चिंटू बोला- भईया पार्टीवियर नहीं लेना, घर में पहनने के हिसाब का दिखाओ.

सेल्समेन – सर कॉकरोच के लिए पाउडर लेंगे क्या?
चिंटू – नहीं हम कॉकरोच को इतना लाड प्यार नहीं करते.
आज पाउडर लगा देंगे, तो कल परफ्यूम मांगेगा.
सेल्समेन बेहोश

भाभी जी- क्या हुआ देवर जी क्यों उदास बैठे हो?
देवर- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं.
तभी से तैयार बैठा हूं ,कोई आया ही नहीं.
देवर की बात सुनकर भाभी हैरान रह गई.

टीचर- एक औरत एक घंटे में 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी?
गोलू- एक भी नहीं, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी.
गोलू की बात सुनकर टीचर ने लगाएं 2-4 चाटें!

शौंटी भगवान से प्रार्थना कर रहा था.
शौंटी- प्लीज पंजाब को अमेरिका की राजधानी बना दो, प्लीज
भगवान जी ने ये सुना और हैरान होकर प्रकट हुए और पूछा - क्यों भाई?
शौंटी- क्योंकि मैं पेपर में लिख आया हूं.

एक जवान औरत आत्महत्या करने के लिए नाले के किनारे बैठी थी
लड़का- यहां क्या कर रही हो गंदगी में?
लड़की- मैं नाले में कूदकर आत्महत्या करूंगी.
लड़का- लाओ तो मोबाइल मुझे दे दो.
लड़की- नहीं मैं कूदते हुए सेल्फी लूंगी.
लड़का बेहोश!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.