06 May 2024

शराब, सिगरेट, लड़कियां सब तुम्हारे दुश्मन! सुनकर बेटे ने दिया मजेदार जवाब

पापा- शराब, सिगरेट और लड़कियां ये सब तुम्हारे दुश्मन हैं.
बेटा- पापा जो अपने दुश्मनों से डर जाये वो मर्द नहीं.
फिर क्या था दे चप्पल पे चप्पल!

बेटा बाप से- पापा से साढ़ू का रिश्ता क्या होता है?
बाप- बेटा जब दो आदमी एक ही कंपनी से ठगे जाते हैं तो साढ़ू कहलाते हैं...

गोलू- और भाई, क्या हो रहा है?
टिल्लू- क्या बताऊं यार गर्मी इतनी बढ़ गई है कि डोसा वाला मुंह पर डोसा सेंक कर देता है.

गर्लफ्रेंड- लड़के के गले लगकर बोली...कुछ ऐसा कहो कि मेरा दिल जोर से धड़क जाए
लड़का- ऐसे ही खड़ी रह चुपचाप...पीछे तेरा बाप खड़ा है!

टीचर- न्यूटन का नियम बताओ?
स्टूडेंट- सर, पूरी लाइन तो याद नहीं, लास्ट की याद है
टीचर- चलो लास्ट की ही सुनाओ.
स्टूडेंट- ...और इसे न्यूटन का नियम कहते हैं.

मरीज- डॉक्टर में हर बात तुरंत भूल जाता हूं? कोई दवाई दीजिए !
डॉक्टर -एक काम करो, पहले आप मुझे फीस दे दो, कहीं तुम दवाई लेने के बाद मेरी फीस भी भूल गए तो.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.