11 November 2023

आधी रात को पति ने मोटी पत्नी से पूछा ऐसा सवाल, सुनकर फूट पड़ेगी हंसी

पति आधी रात को अपनी मोटी बीवी को जगा कर बोला
घुट-घुट कर मरना सही है या फिर एकदम से मर जाना
पत्नी- एकदम से मर जाना अच्छा होता है
पति- तो अपनी दूसरी टांग भी मेरे ऊपर रखे दे और किस्सा खत्म कर मेरा.

दो बच्चों की मां तीसरी शादी कर रही थी
फेरों के समय एक बच्चा रोने लगा
मां बोली चुप हो जा नहीं तो अगली बार नहीं लाऊंगी
दूल्हा बेहोश.

चप्पू- यार ये शादी के जोड़े कौन बनाता है?
रोहन- ऊपर वाला बनाता है.
चप्पू- हे ऊपर वाले... मैं तो दर्जी को दे आया.

एक प्रतियोगिता में प्रतिभागियों से पूछा गया - एक ऐसा वाक्य बताइए, जिसमें - दुविधा, जिज्ञासा, डर, शांति, क्रोध और खुशी का आभास हो
पुरस्कृत वाक्य था - मेरी पत्नी मुझसे बात नहीं कर रही है...

पुलिस- हम पुलिस हैं दरवाजा खोलो
मंटू- क्यों?
पुलिस- हमें कुछ बात करनी है.
मंटू- तुम लोग कितने हो?
पुलिस- हम तीन हैं.
मंटू- तो आपस में बात कर लो, मेरे पास टाइम नहीं है.

पति- वैक्सीन लगवा ली?
पत्नी- हां लगवा ली.
पति- फेसबुक पर तो फोटो अपलोड की नहीं तुमने.
पत्नी- फोटो तो खींच ली है, पर जब 25 साल वालों की बारी आएगी, तब अपलोड करूंगी.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.