प्लीज बाइक तेज ना चलाओ, पति का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट
पति (पत्नी से) – यह शीशा तुम्हारी वजह से टूटा है पत्नी – बिल्कुल नहीं, तुम्हारी वजह से टूटा है… मैंने तुम्हें जब फुलदान फेंककर मारा तब तुम अगर अपनी जगह पर ही खड़े रहते तो यह शीशा नहीं टूटता
डॉक्टर ने आदमी से पुछा, क्या आपका और आपकी बीवी का खून एक ही है? आदमी ने कहा, क्यों नही? ज़रूर होगा! पचास साल से मेरा ही खून जो पी रही है.
टीचर : बताओ सबसे नशीला पदार्थ कौन सा होता है? गप्पू : किताब है सर, खोलते ही नींद आ जाती है.
जितना गौर से लोग, टकराने के बाद एक दूसरे को देखते हैं, उतना गौर से अगर पहले ही देख लें, तो टक्कर ही नहीं होती.
मां – बेटा क्या कर रहे हो? बेटा – पढ़ रहा हु मां.. मां – शाबाश! क्या पढ़ रहे हो? बेटा – आपकी होने वाली बहु के SMS. दे थप्पड़, दे थप्पड़!
पत्नी: प्लीज बाइक तेज ना चलाओ, मुझे डर लग रहा है. सोनू: अगर तुझे भी डर लग रहा है, तो मेरी तरह आंखें बंद कर ले.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.