घर जमाई ने कहा- आज से मैं रोटी नहीं खाऊंगा, वजह जानकर हो जाएंगे लोटपोट
घर जमाई- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा. सास- ऐसा क्यों? घर जमाई- मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं. रोज कहते हैं कि मैं ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं. इसीलिए आज से मैं चावल खाऊंगा.
मास्टर जी एक होटल में खाली कटोरी में रोटी डूबोकर खा रहे थे, वेटर ने पूछा- मास्टर जी खाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं? मास्टर जी- हम गणित के टीचर हैं, खाली कटोरी में दाल हमने मान ली है.
टीचर- बताओ सबसे नशीला पदार्थ कौन-सा होता है? छात्र- किताब है सर, खोलते ही नींद आ जाती है.
रमेश- डॉक्टर चश्मा लगाने के बाद मैं पढ़ तो सकूंगा ना? डॉक्टर- हां बिल्कुल. रामू- ठीक है डॉक्टर... नहीं तो अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है.
डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो तब क्या करते हो? मरीज- जी मंदिर चला जाता हूं. डॉक्टर- बहुत बढ़िया... ध्यान लगाते हो वहां? मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं... फिर उन लोगों को देखता हूं. उनको तनाव में देखकर मेरा तनाव दूर हो जाता है. डॉक्टर बेहोश...
टीटू पत्नी से- पानी पिला दो. पत्नी- क्यों ना चिकन बिरयानी खिलाऊं? टीटू- मुंह में पानी आ गया. पत्नी- बस इसी पानी से प्यास बुझा ले.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.