By Aajtak.in
03 November 2023
छुट्टी क्यों चाहिए तुम्हें? बॉस के सवाल पर एम्प्लॉयी का जवाब सुन हो जाएंगे लोटपोट
लड़के वाले- बेटी तुम्हें कुछ पूछना है तो पूछ लो शर्माओ मत.
लड़की- अगर आप लोग समोसा नहीं खा रहे हैं तो मैं खा लूं.
बॉस - छुट्टी क्यों चाहिए तुम्हें?
एम्प्लॉयी - सर, लेकर देखनी है... कैसी लगती है?
लड़का - मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता, घर वाले नहीं मान रहे हैं.
लड़की - तुम्हारे घर मैं कौन-कौन हैं?
लड़का - एक पत्नी और दो बच्चे.
पिंटू- मुझे अपनी पत्नी से तलाक चाहिए, वो पिछले 6 महीने से मुझसे बात नहीं कर रही है.
वकील- एक बार अच्छी तरह से सोच लो, ऐसी पत्नी बार-बार नहीं मिलती.
मां- बेटा, तू अपने बाल क्यों नहीं कटवाता? गटरू- यो मॉम, इट्स फैशन मॉम... मां- वो तो ठीक है, पर लोग तेरी बहन को देखने आते हैं और तुझे पसंद कर जाते हैं.
रानू- जब तुम किसी खूबसूरत लड़की को देखती हो, तो क्या करती हो?
नेहा- बस देखती रहती हूं और जब थक जाती हूं, तो शीशा पलट कर रख देती हूं.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे
क्लिक करें.
और पढ़ें
ये भी देखें
गर्लफ्रेंड अप्रूवल के लिए क्या-क्या लगता है, जवाब है आपके पास? पढ़े ठहाकेदार चुटकुले...
गप्पू स्कूल से आने के बाद क्यों गुस्से में था, वजह जानकर लोटपोट हो जाएंगे आप
संस्कृत में पत्नी को क्या कहते हैं? छात्र का जवाब सुनकर आप लगाएंगे ठहाके
एक्सीडेंट के बाद पत्नी ने पति से कहा कुछ ऐसा, जानकर हो जाएंगे लोटपोट!