19 September 2024

जब बॉयफ्रेंड ने पूछा- तुम इतनी टेंशन में क्यों हो? गर्लफ्रेंड हुई आग बबूला, पढ़ें मजेदार वजह

लड़की वाले- जी आपका लड़का क्या करता है?
लड़के वाले- जी वो पायलट है
लड़की वाले- जी कौन सी एयरलाइन्स में पायलट है?
लड़के वाले- जी वो घर की शादियों में ड्रोन उड़ाता है
इसे सुनकर लड़की वालों का सिर चकरा गया

मास्टर जी- दशमलव किसे कहते हैं?
गप्पू- जब 10 से लव हो जाए, उसी को दशमलव कहते हैं...!

बॉयफ्रेंड- तुम इतनी टेंशन में क्यों हो? 
गर्लफ्रेंड- यार मैंने 50 का सिक्का कल निगल लिया था
बॉयफ्रेंड- इसमे टेंशन की क्या बात है, आजकल 50 का सिक्का लेता कौन है
गर्लफ्रेंड आग बबूला...

टीचर- बच्चों जब तुम सब बड़े हो जाओगे तो इस फोटो को देखकर कहोगे, ये रहा राजू जो अमेरिका चला गया, ये रहा रवि जो अब लंदन में जॉब करता है और ये रहा नंदू जो यहीं का यहीं रह गया ये बात सुनकर नंदू बोला- और ये रही हमारी मैडम, जिनका देहांत हो गया (नंदू की फिर तगड़ी कुटाई हुई)

बीवी ने पति को मैसेज किया - आपको पड़ोसन कैसी लगती है...? 
बीवी को खुश करने के लिए पति ने रिप्लाई किया -
एकदम बंदरिया जैसी...! 
बीवी - ठीक है तो आते समय मेरे लिए दो साड़ी लेते आना, नहीं तो ये मैसेज पड़ोसन को दिखा दूंगी...!

दुकानदार- कैसा सूट दिखाऊं? 
महिला- भैया, ऐसा सूट दिखाओ कि पड़ोसन तड़प-तड़प कर दम तोड़ दे 
दुकानदार रह गया हैरान!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.