टीचर ने पूछा- 4 और 4 कितने होते है, गोलू का जवाब सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप
सोनू पत्नी से- सुनती हो, अगर तुम्हारे बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे, तो मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा.
पत्नी- हे भगवान, मैं पागल अब तक इनको बचाने की कोशिश कर रही थी...
पिंटू 100 नंबर पर फोन करके बोला- मुझे फोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही है.
इंस्पेक्टर - कौन दे रहा है?
पिंटू- बिजली वाले... बार-बार कह रहे हैं, बिल नहीं भरा तो काट देंगे.
पत्नी- मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है!पति- ओह पर मैं तो तुम्हारे साथ शॉपिंग पर जाने की सोच रहा था!पत्नी- जानू, मैं तो मजाक कर रही थी!पति- मैं भी मजाक ही कर रहा था, चल उठ के खाना बना...
ट्रेन में एक महिला बार-बार अपने बच्चे से कह रही थी-
बेटा हलवा जल्दी खा ले, नहीं तो साथ वाले अंकल को दे दूंगी.
अंकल-बहनजी...जरा जल्दी कीजिए, हलवे के चक्कर में मैं तीन स्टेशन आगे आ गया हूं...
प्रेमिका- डार्लिंग हम कहां जा रहे हैं?
प्रेमी- बेबी, लॉन्ग ड्राइव पर...
प्रेमिका- अरे, पहले क्यों नहीं बताया?
प्रेमी- डार्लिंग, मुझे भी अभी-अभी पता चला, जब ब्रेक फेल हो गए...
टीचर- 4 और 4 कितने होते हैं?
गोलू- 10 होते हैं.
टीचर- 8 होते हैं... नालायक
गोलू- हम दिलदार घर से हैं... 2 मैंने अपने खुद के भी डाले हैं...