ट्रेन में दो यात्रियों की बातचीत सुनकर कंट्रोल नहीं होगी आपकी हंसी, पढ़ें मजेदार चुटकुले
चिंटू- मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए, वह बर्तन फेंककर मारती है मिंटू- अभी मार रही है या पहले से चिंटू- 5 साल पहले से मिंटू- तो इतने साल बाद तलाक क्यों? चिंटू- क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है
टीचर- इरादे बुलन्द होने चाहिए, पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है संजू- मैं तो लोहे से भी पानी निकाल सकता हूं टीचर- कैसे? संजू- हैंड पम्प से संजू का जवाब पढ़कर टीचर ने अपना माथा पीट लिया
ट्रेन में दो यात्री पहला- व्हाट्सएप इंसान को हमेशा आगे बढ़ाता है दूसरा- वो कैसे? पहला- अब मुझे ही देखिए, दो स्टेशन पीछे उतरना था, लेकिन मैं तो आगे आ गया
भिखारी – ऐ भाई एक रुपया दे दो, तीन दिन से भूखा हूं. राहगीर – तीन दिन से भूखा है तो एक रुपए का क्या करेगा? भिखारी – वजन तोलूंगा कितना घटा है!
पत्नी:- आपको मेरी सुंदरता ज्यादा अच्छी लगती है या मेरे संस्कार? पति:- मुझे तो तेरी ये मजाक करने की आदत बहुत अच्छी लगती है.
लड़की- कितना प्यार करते हो मुझसे? प्रेमी- शाहजहां जितना लड़की- तो ताजमहल बनवाओ प्रेमी- जमीन खरीद ली है, बस तुम्हारे मरने का इंतजार कर रहा हूं
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.