सोनू ने गर्मी भगाने का बताया ऐसा तरीका, जानकर नहीं रुकेगी हंसी
सोनू – अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंटी – मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं.
सोनू- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बंटी – तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!
सोनू ने पूछा बंटी से - बंटी भईया जिसको सुनाई नहीं देता, उसको क्या कहते हैं ?
बंटी बोला - कुछ भी कह लो भईया
जब उसे सुनाई ही नहीं देता...
बेटी- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ..बाप - थैंक गॉड... मेरे पैसे और समय दोनों बच गए..बेटी - पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी रखकर गई हैx...बाप बेहोश...
आज तो चमत्कार हो गया मोनू...
गोलू- क्या हुआ?
मोलू- खीर का कटोरा मुंह से लगाया तो दूध पेट में और चावल कटोरी में ही रह गए.
गोलू- ऐसा हुआ कैसे ?
मोलू- जल्दी-जल्दी में मैं मास्क उतारना ही भूल गया!
पिंटू- भाई कल सर्कस देखने चलेंगेचिंटू- अपनी बीवी को भी लाऊंगापिंटू- शेर के पिंजरे में अगर तेरी वाइफ और साली दोनों गिर गईं तो तू किसको बचाएगाचिंटू- मोटू मैं तो शेर को बचाऊंगा, आखिर दुनिया में अब शेर बचे ही कितने हैं...
शादी को समझने के लिए एक वैज्ञानिक ने शादी कर ली...
अब उसको ये समझ में नहीं आ रहा कि विज्ञान क्या होता है...!!
गप्पू- मेरा एक दोस्त मुझसे हमेशा कहता था कि
भाई कुछ अलग करके दिखा...
सप्पू- फिर तूने क्या किया?
गप्पू- मैंने उसकी गर्लफ्रेंड को उससे अलग करवा दिया,
अब जूते लेकर मुझे ढूंढ रहा है...!!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें