By Aajtak.in
13 August 2025
एग्जाम में पूछा गया ऐसा सवाल कि भोलू ने पेपर खाली छोड़ लिख दी ऐसी बात... ठहाके लगाऐंगे आप
परीक्षा में सवाल आया था.... चैलेंज किसे कहते हैं...?
भोलू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और आखिरी पेज पर लिखा-
अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ...!
टीचर- संजू यमुना नदी कहां बहती है?
मोनू- जमीन पर
टीचर- नक्शे में बताओं कहां बहती है?
मोनू- नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा...
सर- वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करो ‘वसंत ने मुझे मुक्का मारा’ छात्र- वसन्तपंचमी..!
टीचर- सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ? स्टूडेंट- फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है !
शिक्षक- तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो? मोहन- हां शिक्षक- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता? मोहन- मरा हुआ परिंदा. भाग पागल कहीं का...
टीचर- नालायक पढ़ ले कभी तुने अपनी कोई बुक खोल के देखी है? संजू- हां मैं रोज़ खोलता हूँ एक बुक! टीचर- कौन सी? संजू- फेसबुक !!!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे
क्लिक करें.
और पढ़ें
ये भी देखें
जब डॉक्टर ने पूछा- सही बताओ कल रात को क्या खाया था, मिला ये मजेदार जवाब
मोहन को कॉकरोच ने क्यों कहा डरपोक, वजह जानकर छुटेगी हंसी
मालकिन ने पूछा टाइम तो नौकरानी ने दिया ये जवाब... हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे आप!
जलेबी खाने बाद गप्पू ने क्यों मांगी चीनी, वजह जानकर लगेगा झटका