क्यों बंद हो गई टीटू की घड़ी ? कारण जानकर पेट पकड़कर हंसेंगे आप..
टीटू के घर की दीवार पर लगी घड़ी बंद हो गई.
जब टीटू ने घड़ी को खोल कर देखा तो उसमें एक मच्छर मरा हुआ मिला.
टीटू बोला- अब समझ में आया, घड़ी चलेगी कैसे, इसका तो ड्राइवर ही मर गया है.!
गोलू बड़ा परेशान बैठा था.
भोलू- क्या हुआ यारा.
गोलू क्या बताऊं आज टीचर कह रही थी...जिंदगी चार दिन की है.
लेकिन मैंने रिचार्ज तो 84 दिन का करवा लिया !!!
मैकेनिक - मैडम इंजन में ऑयल नहीं है.
ब्रेक भी काम नहीं कर रहा है.
महिला - छोटी-मोटी प्रॉब्लम तो लगी रहेंगी,
तुम पहले मिरर ठीक करो...
बैंक लूटने के बाद...
डाकू- तुमने मुझे देखा
क्लर्क- हां
डाकू ने क्लर्क को गोली मारकर एक आदमी से पूछा- तुमने कुछ देखा...
आदमी- नहीं, पर मेरी पत्नी ने देखा है, साथ में कह रही है पुलिस को भी बताएगी !
पिता- बेटी तुम पहले मुझे पापा कहती थी...
और अब डैड कहती हो ऐसा क्यों...
बेटी- ओह डैड, आप भी न...
पापा कहने से लिपस्टिक खराब हो जाती है...
पिता बेहोश !!
डॉक्टर - क्या बात है?
पीटू - जी, कुत्ते ने काट लिया है.
डॉक्टर - तुमने बाहर बोर्ड पर लिखा नहीं पढ़ा,
मरीज देखने का समय केवल सुबह आठ से 11 बजे तक है और तुम एक बजे आये हो.
जी मैंने तो पढ़ लिया था, पर कुत्ते ने नहीं पढ़ा था...!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.