image

17 April 2025

image

जब कपड़ों की दुकान पर घर खरीदने पहुंची मिंकी, चुटकुला पढ़कर लगाएंगे ठहाके

3 38
image

मिंकी एक दुकान में गई
मिंकी- 2 BHK का क्या Rate है?
दुकानदार-  ये रेडीमेड कपड़ों की दुकान है..
मिंकी- लेकिन बाहर तो लिखा है 'Flat 70% Off'
दुकानदार हुआ परेशान!

image
3 38
image
image

अगर कोई दोस्त आपका दुःख सुनकर उठकर चला जाए तो उसे गद्दार नहीं समझना चाहिए..
क्योंकि....हो सकता है वो डिस्पोजल गिलास और दारू लेने गया हो.

3 38
image

आजकल लोग हेलमेट नहीं पहनेंगे,
पर फोन कवर और स्क्रीन गार्ड जरूर लगाएंगे
अपना चाहे सर फूट जाये पर मोबाइल को कुछ नहीं होना चाहिए.

पति- तुमने तो कहा था डिनर में दो ऑप्शन हैं...पर यहां तो एक ही सब्जी है... पत्नी- ऑप्शन तो अभी भी दो हैं... खाओ या न खाओ.

पिंकी का दुखड़ा-WhatsApp और Facebook छोटे बच्चों के डायपर की तरह होते हैं.. हुआ चाहे कुछ भी न हो  फिर भी हर 5 मिनट में एक बार चेक करना ही पड़ता है.

मास्टर बोले-  मौंटी कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ. मौंटी- मोटा मरता मोटी पे, भूखा मरता रोटी पे, मास्टरजी की हैं दो बेटी और मैं मरता हूं छोटी पे. शायर की हुई पिटाई!

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.