27 June 2025

सारे कागजात होने पर भी पुलिस ने क्यों काटा चालान? Jokes पढ़ हंसेंगे आप

पत्नी -क्या तुम कल पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे?
पति - हां, तो क्या करूं?
तुम्हें तो पता ही है कि आजकल परिवार के साथ देखने लायक फिल्में बनती कहां हैं.

पत्नी- क्यों जी आजकल आप रोज सुबह मेरे चेहरे पर पानी क्यों डालते हो?
पति- क्योंकि तुम्हारे पिताजी ने कहा था
मेरी बेटी बिल्कुल फूल की तरह है, इसे मुरझाने मत देना.

अगर कोई छोटा बच्चा दिन में सो रहा है तो समझ जाओ
वो मम्मी की नींद हराम करने के लिए चार्जिंग पे लगा हुआ है.

एक पागल आईने में देखने के बाद सोचने लगा यार इसको कहीं देखा है
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते...
वो बोला- धत्त तेरी की ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था.

जब आप किसी चीज को पूरी शिद्दत से पाने की ख्वाहिश या कोशिश करते हैं,
तो वह चीज उसी शिद्दत से कुछ ज्यादा ही एटीट्यूड दिखाने लगती है.

पुलिस -तुम्हारे सारे काग़ज़ात ठीक हैं लेकिन फाइन लगेगा 2000 का!
गाड़ी वाला-सर सब कागज तो ठीक हैं, फिर फाइन किस बात का ?
पुलिस - तुमने सारे कागज संभाल कर पॉलीथिन में रखे हैं और पॉलीथिन बैन है.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.