24 Mar 2024

टीचर- होमवर्क क्यों नहीं किया? छात्र का जवाब सुनते ही हंस पड़ेंगे आप

पापा- बेटा, आज तेरी मम्मी इतनी चुपचाप क्यों बैठी हैं? बच्चा- उन्होंने मुझसे लिपस्टिक मांगी थी. गलती से मैंने फेविस्टिक दे दी. पापा- जुग-जुग जिओ मेरे लाल… ऐसा बेटा भगवान सभी को दे…

बेटी- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ.. बाप - थैंक गॉड... मेरे पैसे और समय दोनों बच गए.. बेटी - पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी रखकर गई है... बाप बेहोश...

हम गए थे उसके घर Red Roses लेकर ये कहने कि- “तू आपन दिल हमरा के देबू का?” पर उसकी मम्मी ने खोला दरवाजा और हम घबरा के बोले… “ए चाची… दूई रुपया में गुलाब का फूल लेबू का?”

एक लड़का बस में खड़ा था ब्रेक लगा तो एक लड़की पर जा गिरा लड़की- बद्तमीज, क्या कर रहे हो? लड़का- आईटीआई और आप?

टीचर- होमवर्क क्यों नहीं किया? चिंटू- मैम, मैं जब पढ़ने बैठा तो लाइट चली गई. टीचर- तो लाइट आने के बाद क्यों नहीं की पढ़ाई? चिंटू- बाद में मैं इस डर से पढ़ने नहीं बैठा कि कहीं मेरी वजह से फिर से लाइट न चली जाए

टीचर- कहां थे इतने दिनों से स्कूल क्यों नहीं आ रहे थे. बच्चा - बर्ड फ्लू हो गया था. टीचर बोली ये तो पक्षियों को होता है. बच्चा- मुझे भी तो रोज मुर्गा बना देती हो.