image

03 October 2024

image

संजू का जवाब सुनकर... टीचर को लगा जोर का झटका, पढ़िए वायरल जोक्स

टीचर- मैं जो पूछू उसका जवाब फटाफट देना
संजू- जी सर
टीचर- भारत की राजधानी बताओ?
संजू- फटाफट
टीचर अभी तक संजू को पीट रहा है

गोलू- मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं?
मंटू- ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दे
गोलू- कोई बड़ी चीज बता...
मंटू- एमआरएफ का टायर दे दे

मां- देखो बेटा शरारती लड़कों से दूर रहा करो
लड़का- मां, मैं इसी वजह से तो स्कूल नहीं जाता
सुनते ही मां के उड़ गए होश

पत्नी- अगर मैं खो गई तो आप क्या करेंगे?
पति- मैं अखबार में इश्तेहार दूंगा
पत्नी- तुम कितने अच्छे हो, क्या लिखोगे?
पति- जहां भी रहो खुश रहो

मच्छर का बच्चा पहली बार
उड़ा, जब वापिस आया तो
मच्छर के पापा ने पूछा- कैसा लगा उड़कर?
मच्छर का बच्चा बोला- बहुत अच्छा..
जहां भी गया, लोग तालियां बजा रहे थे

पिंटू अपनी बीमारी लेकर डॉक्टर के पास गया,
डॉक्टर- आपकी बीमारी की सही वजह मेरी समझ में नहीं आ रही,
हो सकता है दारू पीने की वजह से ऐसा हो रहा हो,
पिंटू- कोई बात नहीं डॉक्टर साहब,
जब आपकी उतर जाएगी तो मैं दोबारा आ जाऊंगा

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.