By Aajtak.in

25 June 2023

Jokes In Hindi

जब टीचर ने कहा- जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाए, छात्र ने किया ये मजेदार काम

टीचर- जो बेवकूफ है वो खड़ा हो जाए. टीटू- खड़ा हो गया. टीचर- तुम बेवकूफ हो? टीटू- नहीं सर आप अकेले खड़़े थे मुझे अच्छा नहीं लगा.

कंजूस आदमी पंडित जी को कम पैसे देते हुए. कोई ऐसा उपाय बताइए कि पैसा ही पैसा हो जाए. पंडित जी- चिंता मत करो बालक एक ऐसा मंत्र बताऊंगा जितनी बार बोलोगे उतनी बार धन की प्राप्ति होगी. रोज किसी चौक-चौराहे पर जाओ और बोलो ''भगवान के नाम पर दे दे रे बाबा'.

टीचर- बताओ भैंस पूंछ क्यों हिलती है? छात्र- क्योंकि पूंछ में इतनी ताकत नहीं होती कि वो भैंस को हिला दे. कल छात्र को सम्मानित किया जाएगा.

मां - बेटा इतनी लिपस्टिक लगा के कहां जा रही है. बेटी - मां मैं कॉलेज जा रही हूं. मां - बेटी तुझे कोई लड़का पसंद है क्या? बेटी खुश होकर - हां, मां बहुत पसंद है. मां - तो उस कमीने से बोल दे कि तेरी शादी वर्मा जी के बेटे से तय कर दी है.

टीचर- गलती होने पर माफ़ी मांगने वाले को क्या कहते हैं? छात्र- समझदार. टीचर- और गलती न होने पर माफ़ी मांगने वाले को क्या कहते हैं. छात्र- बॉयफ्रेंड.