परीक्षा में सवाल आया था....चैलेंज किसे कहते हैं? सोनू ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और आखिरी पेज पर लिखा- अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ!
पिता-इस बार भी फेल हो गए तो मुझे पापा मत कहना. पिता-तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ? मिंटू-दिमाग खराब मत करो रमेशबाबू. आप अपने बाप होने का हक खो चुके.
एक महिला पकड़ी गई. जज- तुमने बिस्कुट का एक पैकेट चुराया, जिसमें 30 बिस्कुट थे, तुम्हें 30 दिनों की सजा मिलेगी. महिला का पति- सूजी का पैकेट भी चुराया है. जज बेहोश...
छात्र से शिक्षक ने पूछा, एक साल में कितनी रात्रि होती है? छात्र-10 रात्रि शिक्षक-10 कैसे बताओ ? छात्र- 9 नवरात्रि ओर 1 शिवरात्रि टीचर कोमा में.
मरीज- डॉक्टर,आपको यकीन है, मुझे मलेरिया ही है? मैंने एक मरीज के बारे में पढ़ा था कि उसका मलेरिया का इलाज हो रहा था, लेकिन जब वह मरा तो पता चला कि उसे टायफाइड था. डॉक्टर- चिंता मत करो, हम अगर किसी का मलेरिया का इलाज करते हैं तो वह मलेरिया से ही मरता है.
डॉक्टर- जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो?
मरीज- जी, मंदिर चला जाता हूं...
डॉक्टर- बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां?
मरीज- जी नहीं, लोगों के जूते-चप्पल मिक्स कर देता हूं, फिर उन लोगों को देखता रहता हूं...
डॉक्टर हैरान.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.