दोनों भाइयों ने क्यों लिखा पापा का नाम अलग-अलग, जानकर हंस पड़ेंगे आप
मंटू और चंटू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे.अध्यापिका - तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?मंटू- मैडम फिर आप कहोगे नकल मारी है.
सब्जी वाला चिल्ला रहा था..
20 रुपये का फूलगोभी का जोड़ा
यह सुनकर सोनू उदास हो गया और मोनू से बोला- बताओ, फूलगोभी का भी जोड़ा है, बस हम ही अकेले हैं.
एक बार 5 डॉक्टरों ने मिलकर एक घोड़े का ऑपरेशन किया.
ऑपरेशन करने के बाद बड़े डॉक्टर ने कंपाउंडर से कहा- देखो कोई औजार तो नहीं छूट गया पेट में.
कंपाउंडर बोला - औजार तो सब हैं, लेकिन डॉक्टर गुप्ता नहीं दिखाई दे रहे!
महिला- मेरा वेट कैसे कम होगा?
डॉक्टर- अपनी गर्दन को दाएं बाएं हिलायें.
महिला- किस समय?
डॉक्टर- जब कोई खाने को पूछे!
टीचर- हमारे शरीर का 70% हिस्सा पानी है.
विद्यार्थी- तो फिर हमें इतनी प्यास क्यों लगती है ?