छात्र ने दिया ऐसा जवाब, मास्टरजी के उड़े होश, आप भी पढ़ें ये जोक्स
मास्टर जी- राजू इस मुहावरे का अर्थ बताओ 'सांप की दुम पर पैर रखना'
राजू- 'पत्नी को मायके जाने से रोकना.'
सास ने अपनी नई नवेली दुल्हन से बोला सास- सुन बहू, मुझे जल्दी ही पोता का मूंह दिखा दे. बहू- पहले बोलना चाहिए था न, साथ में ले आती.
टीचर- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है?
छात्र- सर, भावना
टीचर- कैसे?
छात्र- क्योंकि सब इसमें बह जाते हैं.
टीचर- चिंटू, परसों स्कूल क्यों नहीं आया था?
चिंटू- सर, मेरे घर में पूजा थी.
टीचर- अच्छा तो कल क्यों नहीं आया था?
चिंटू (शरमाते हुए)- सर कल प्रियंका थी.
लल्लू की शादी नहीं हो रही थी, तो वह मां के साथ मन्नत मांगने गया. वहां भीड़ में उसकी मां गुम हो गई. लल्लू हाथ उठा कर रोता हुआ बोला- ये कैसी तेरी खुदाई, अपनी तो मिली नहीं, पापा की भी गंवा दी.
गप्पू पहली बार एक लड़की को लेकर घर आया, पापा- कौन है यह? गप्पू- यह मेरी गर्लफ्रेंड है. दूसरे दिन गप्पू फिर किसी दूसरी लड़की को लेकर घर आया, पापा (गुस्से में)- अब यह कौन है? गप्पू- रिश्ता वही आइटम नई है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.