मिट्ठू ने ‘भाईचारा’ शब्द का किया ऐसा प्रयोग, टीचर के उड़े होश...पढ़ें वायरल जोक्स
टीचर- ‘भाईचारा’ शब्द का प्रयोग करते हुए कोई वाक्य बनाओ?
मिट्ठू- मैंने दूध वाले से पूछा- तुम दूध इतना महंगा क्यों बेचते हो तो वह बोला 'भाई चारा' महंगा हो गया है.
टप्पू- आज मैंने पानी को बुद्धू बना दिया. पानी गर्म किया, पानी ने सोचा होगा कि मैं नहाऊंगा लेकिन मैं नहाया ही नहीं.
पहला लड़का - तुम चाय पीने के लिए किस हद तक जा सकते हो? दूसरा लड़का - एक बार तो लड़की तक देखने चला गया था.
एक शराबी बीमार हुआ तो डॉक्टर के पास गया और बोला- डॉक्टर साहब मैं कुछ बीमार रहने लगा हूं... डॉक्टर बोला - तुम्हारा लिवर फूल गया है. शराबी - इसका मतलब यह हुआ कि अब इसमें और ज्यादा दारू आ सकती है. डॉक्टर चुप और शराबी खुश
मम्मी मैं आज रात को सू-सू करने गया तो पता है क्या हुआ?मम्मी- नहीं तो! क्या हुआ?बच्चा- मैंने जैसे ही बाथरूम का दरवाजा खोला ना तो लाइट अपने आप चालू हो गई और ठंडी-ठंडी हवा आने लगी.उसकी बात सुनकर मम्मी गुस्से में बोली- तू आज फिर 'फ्रिज' में सूसू आया.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.