25 Apr 2024

पिंटू ने पूछा सुंदर लड़की पाने का उपाय, तांत्रिक से मिला ये झन्नाटेदार जवाब

पिंटू- तांत्रिक बाबा, किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं. तांत्रिक- किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे. पिंटू- बेहोश...

छोटू- जैसे ही कॉलेज पहुंचा तो खुशी के मारे उछलने लगा. दोस्त- क्या हुआ, इतना खुश कैसे है? छोटू- आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की. दोस्त- वाह भाई, क्या बात हुई? छोटू- मैं बैठा था, वो बोली उठो ये लेडीज सीट है...

मोनू- बचपन से ही शौक था अच्छा इंसान बनने का! सोनू- फिर क्या हुआ, बन गए? मोनू- अरे कहां, बचपन खत्म, शौक खत्म...

पति- मैं नाश्ता नहीं करूंगा, लेट हो रहा है. पत्नी- मैंने पराठे आज वाइन डालकर बनाए हैं. 4 पराठे खाने के बाद पति- मजा आ गया, कौन सी वाइन डाली थी? पत्नी- अजवाइन. सुनते ही पति के होश उड़ गए...

पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मार दिया. पति तिलमिला उठा और पूछा- मैंने क्या गलती की? पत्नी- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी...

लड़का - मैं तुम्हारे साथ शादी नहीं कर सकता, घर वाले नहीं मान रहे हैं... लड़की - तुम्हारे घर में कौन-कौन हैं...? लड़का - एक पत्नी और दो बच्चे...