टीचर के गाल पर बैठा था मच्छर, पिंकू ने किया कुछ ऐसा...
टीटू सड़क पर जा रहा था,तभी एक चिड़िया उसके सिर पर बीट करके उड़ गई.रुमाल से सिर साफ करते हुए टीटू बोला- भगवान का लाख-लाख शुक्र है,कि उसने गाय-भैंसों को उड़ने के लायक नहीं बनाया.
चोलू- कल रात देर से घर पहुंचा तो पत्नी ने परदे फाड़ दिए.मोलू- अच्छा ही हुआ, तुम बच गए.चोलू- घर के नहीं, मेरे कान के परदे फाड़ दिए.
पिंकू- मम्मी, मुझे स्कूल से निकाल दिया गया है.
मम्मी- क्यों?
पिंकू- मैंने तो बस एक मच्छर मारा था.
मम्मी- इतनी सी बात पर कोई नहीं निकालता है.
पिंकू- मच्छर टीचर के गाल पर बैठा था.
पति- तुम हर बात पर हमेशा मेरा- मेरा करती हो, हमारा कहना चाहिए. पत्नी कुछ ढूंढ रही होती है अलमारी में.पति- क्या ढूंढ रही हो?पत्नी- हमारा पेटीकोट.