परीक्षा में सवाल आया-चैलेंज किसे कहते हैं, स्टूडेंट ने दिया ये मजेदार जवाब
परीक्षा में सवाल आया था.... चैलेंज किसे कहते हैं...? स्टूडेंट ने पूरा पेपर खाली छोड़ दिया और आखिरी पेज पर लिखा- अगर हिम्मत है तो पास करके दिखाओ...!
डॉक्टर- तुम्हारी एक किडनी फेल हो गई है सोनू- पहले तो बहुत रोया, फिर आंसू पोंछकर बोला साहब ये भी बता दीजिए कि कितने नंबर से फेल हुई है...? सकते में डॉक्टर!
पापा - बेटा, अमेरिका में 15 साल के बच्चे भी अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं...!
बेटा - लेकिन पापा, भारत में तो एक साल का बच्चा भागने भी लगता है...!
लड़की वाले बेटी के लिए लड़का देखने गए... लड़की वाले- कितना कमा लेते हो...? लड़का- इस महीने दो करोड़ कमाया लेकिन...! लड़की वाले- फिर क्या हुआ...? लड़का- बस, फिर मोबाइल में ‘तीन पत्ती’ हेंग हो गया और सारी कमाई चली गई.
डॉक्टर मरीज से- अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे? मरीज- साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं कब्र खोदता हूं. आपकी फ्री में खोद दूंगा.
घर जमाई- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा. सास- ऐसा क्यों? घर जमाई- मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं. रोज कहते हैं कि मैं ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं. इसीलिए आज से मैं चावल खाऊंगा.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.