धरती घूमती क्यों है? छात्र का जवाब सुन घूम जाएगा आपका सिर
भूगोल पढ़ाने वाली मैडम बहुत दुबली-पतली थीं. उन्होंने बच्चों से प्रश्न पूछा-बताओ धरती घूमती क्यों है? एक लड़के ने कहा, मैडम जी कुछ खा लिया करो. बिना खाए धरती घूमती ही नजर आएगी.
बेटा- पिताजी मैं बीएससी पास हो गया हूं. आगे पढ़ाई करके डॉक्टर बनूंगा और कोरोना की दवाई बनाऊंगा. पिता- भगवान से डर बेटा जिसके कारण बिना परीक्षा दिए पास हुआ है उसी के साथ विश्वासघात करने की सोच रहा है.
मिंकी- भारत की सबसे खतरनाक नदी कौन सी है? चिंकी- भावना, इसमें सब बह जाते हैं.
गर्लफ्रेंड- क्या आप मेरे लिए शेर मार के ला सकते हो? बॉयफ्रेंड - नो जी, कुछ और बताओ.. गर्लफ्रेंड- क्या मैं तुम्हारा फेसबुक/व्हाट्सऐप चेक कर सकती हूं बॉयफ्रेंड- कहां है वो शेर जिसके बारे में तुम बात कर रहीं थीं?
गर्लफ्रेंड- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है… बताइए ना, मैं क्या लगाऊं? बॉयफ्रेंड- ये लो विमबार, पूरी चिकनाई हटा देगा. फिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई.
पत्नी- जरा किचन से नमक लेते आना. पति- यहां तो कहीं नमक नहीं है. पत्नी- तुम तो हो ही अंधे, कामचोर हो. मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेगा...इसलिए पहले ही ले आई थी. अब कोई बताए इसमें पति कहां गलत है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.