image

19 October 2024

image

जब गधे को स्कूल ले गया बच्चा, चुटकुला पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे आप

3 38
image

बच्चा-स्कूल में गधा लेकर आया
टीचर-इसे क्यों लाए हो?
बच्चा-मैम आप ही तो कहती हो मैंने बड़े से बड़े गधे को इंसान बनाया है, मैंने सोचा इस बेचारे का भी भला हो जाएगा.

image
3 38
image
image

बंटी- ओए तूने अपनी सगाई क्यों तोड़ दी गप्पू- अरे यार, उसका कोई बॉयफ्रेंड नहीं था. बंटी-तो? गप्पू- जो आज तक किसी की ना हो सकी, वो मेरी क्या होगी?

3 38
image

गप्पू गर्लफ्रेंड को डेट पर लेकर गया डिनर के बाद गप्पू- मैं कुछ कहना चाहता हूं, तुम नाराज तो नहीं होगी? गर्लफ्रेंड (शरमाते हुए)-नहीं, बोलो ना. गप्पू- बिल आधा-आधा कर लें क्या? (ग्रलफ्रेंड ने ब्रेकअप कर लिया है)

चिंटू जलेबी बेच रहा था, लेकिन कह रहा था... आलू ले लो, आलू ले लो...
राहगीर-लेकिन ये तो जलेबी है
चिंटू-चुप हो जा! वरना मक्खियां आ जाएंगी.

डॉक्टर-आपने आने में देर कर दी...
पिंटू (हैरान और उदासी भरे शब्दों में)
क्या हुआ डॉक्टर साहब, कितना वक्त बचा है मेरे पास...?
डॉक्टर-मर नहीं रहे हो, छह बजे का अपॉइंटमेंट था और तुम सात बजे आए हो...!!!

जेलर-सुना है तुम शायर हो...कुछ सुनाओ फिर
कैदी-गम-ए-उल्फत में जो कट रही जिंदगी हमारी,
जिस दिन जमानत हुई जिंदगी खत्म तुम्हारी...

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे  क्लिक करें.