By Aajtak.in

23 June 2023

Jokes In Hindi

स्टूडेंट-टीचर के मजेदार जोक्स, पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी

टीचर: तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो? टीटू: क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजह से की जाती है पहला कारण-डर और दूसरा- शौक बिना वजह के शौक हम पालते नहीं और डरते तो हम किसी के बाप से नहीं.

टीचर: बिजली कहां से आती है? टीटू : सर, मामाजी के यहां से टीचर: वो कैसे? टीटू : जब भी बिजली जाती है, पापा कहते हैं, सालों ने फिर बिजली काट दी!

टीचर- आज स्कूल देर से आने का तुमने क्या बहाना सोचा है? छात्र- सॉरी सर! आज मैं इतनी तेज दौड़कर आया हूं कि बहाना सोचने का मौका ही नहीं मिला!!

टीचर- 15 फलों के नाम बताओ? छात्र-अमरुद टीचर- शाबाश! छात्र- आम टीचर: गुड! छात्र: सेब टीचर:3 हो गए, बाकी 12 और बताओ छात्र- एक दर्ज़न केले .

टीचर : ऐसी कौन-सी चीज है जिसे हम ना देख सकते हैं, ना महसूस कर सकते हैं फिर भी उसके बिना जी नहीं सकते? टिनू : हवा टीचर : बहुत अच्छे मोनू : नहीं टीचर, इसके अलावा भी कुछ है टीचर : अच्छा तो तुम ही बता दो वह क्या है? मोनू : इंटरनेट कनेक्शन!