शिक्षक और छात्र के बीच ऐसे सवाल-जवाब... पढ़कर ठहाके लाएंगे आप
शिक्षक- बच्चों क्या तुम चीनी भाषा पढ़ सकते हो? छात्र- हां शिक्षक- कैसे? छात्र- अगर वो हिंदी या अंग्रेजी में लिखी हो तो.
शिक्षक– 'मेरे पापा काम पर गए हैं', इसका future tense बताओ. छात्र– वो कल भी जायेंगे, किसी की हिम्मत हो तो रोक के दिखाए.
मास्टर जी- 'संगठन में ही शक्ति है' का एक अच्छा सा उदाहरण दो? छात्र- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता. मास्टर जी बेहोश.
घर वाले मुझे सुबह-सुबह ऐसे उठाते हैं,
जैसे तीसरा विश्वयुद्ध शुरु हो गया है.
और मैं ही आखरी सैनिक बचा हूं.
अगर कोई सबह-सुबह उठने में नखरें दिखाए, तो बस एक तरीका आजमाना है, वह अपने आप उठ जाएगा, उसके कान में जाकर धीरे से कह दो तेरे पापा तेरा मोबाइल चेक कर रहे हैं.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.