टीचर ने पूछा- 'सांप की दुम पर पैर रखने' का मतलब, स्टूडेंट ने दिया मजेदार जवाब
मास्टर जी - मुहावरे का अर्थ बताओ 'सांप की दुम पर पैर रखना' स्टूडेंट - पत्नी को मायके जाने से रोकना. टीचर समझ नहीं पा रहे हैं कि इतनी गहरी जानकारी इसे कैसे हुई.
टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े. इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ? गप्पू - सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है.
एक पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई... कहा - तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है. पत्नी - कौन सा फायदा? पति - मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.
शराबी बीमार हुआ तो डॉक्टर के पास गया और बोला... डॉक्टर साहब मैं कुछ बीमार रहने लगा हूं... डॉक्टर बोला - तुम्हारा लिवर फूल गया है. शराबी - इसका मतलब यह हुआ कि अब इसमें और ज्यादा दारू आ सकती है. डॉक्टर चुप और शराबी खुश.
गर्लफ्रेंड- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है… बताइए ना, मैं क्या लगाऊं? बॉयफ्रेंड- ये लो विमबार, पूरी चिकनाई हटा देगा. फिर बॉयफ्रेंड की हुई जोरदार कुटाई.
पत्नी- जरा किचन से नमक लेते आना. पति- यहां तो कहीं नमक नहीं है. पत्नी- तुम तो हो ही अंधे, कामचोर हो. मुझे पता था कि तुम्हें नहीं मिलेगा...इसलिए पहले ही ले आई थी. अब कोई बताए इसमें पति कहां गलत है.
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें.